गुवाहाटी में संपन्न हुई प्रतियोगिता में देश भर से कुल 30 टीमों ने भाग लिया। इसमें सीसुब टीम की पियाली संतरा, कलोत्री मित्रा, टीना नस्कर, रिम्पी शिपिका, सुखप्रीत तथा सुमन पॉल आदि खिलाड़ियों से सुसज्जित टीम ने इतिहास रचते हुए अपने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक प्राप्त किया। साथ ही महिला वर्ग में पियाली संतरा ने प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया। पुरुष वर्ग में श्याम, नितिन, शरद, अविजित, सुभोजित, शोगुन आदि से सुसज्जित टीम ने अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के बल पर प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। साथ ही श्याम ने पुरुष वर्ग में प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब अपने नाम किया।
गुवाहाटी, 11 सितम्बर (हि.स.)। गुवाहाटी के डॉ. जाकिर हुसैन जल क्रीड़ा परिसर में आयोजित 75वीं राष्ट्रीय सीनियर वाटर पोलो प्रतियोगिता में सीमा सुरक्षा बल (सीसुब) की वॉटर पोलो टीम ने अपने श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग में स्वर्ण पदक तथा पुरूष वर्ग ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सीसुब ने रविवार को एक बयान में बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन गत 06 से 10 सितम्बर तक किया गया था।
सीसुब गुवाहाटी फ्रंटियर के महानिरीक्षक कमलजीत सिंह बन्याल ने रविवार को खिलाड़ियों की इस अभूतपूर्व सफलता पर उन्हें सम्मानित कर बधाई दी एवं आशा व्यक्त की कि बल के खिलाड़ी भविष्य में भी इसी तरह अपने प्रदर्शन के दम पर सीसुब एवं देश का नाम रोशन करते रहेंगे।