Navneet Sehgal:प्रदेश सरकार का संकल्प, हर जिले में बनेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम : नवनीत सहगल

लखनऊ में मेन्स टेनिस एक लाख प्राइज मनी टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ

लखनऊ, 10 सितम्बर (हि.स.)। जल्द ही उत्तर प्रदेश के हर जिले में अंतररास्ट्रीय सुविधाओं से युक्त स्टेडियम का सपना साकार होगा। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इस दिशा में तेजी से कम कर रही है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने शनिवार उन्नड टेनिस एकेडमी लखनऊ में मेंस ओपन एक लाख टेनिस टूर्नामेंट का भव्य शुभारंम्भ करते हुए दी।

सात दिन तक चलने वाले इस टेनिस टूर्नामेंट में देश भर के 84 रास्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। इनमें आल इंडिया रैंक 9 ,15 ,36 खिलाड़ी सहित तमिलनाडु तेलंगना बंगाल देहली पंजाब हरियाणा सहित विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ी शामिल हैं। कार्यक्रम में नवनीत सहगल के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में इंडो अमेरिकन चैम्बर एयर इंडो कनाडा कमर्स चैम्बर के अध्य्क्ष मुकेश बहादुर सिंह पुनीत अग्रवाल सेकेरेट्री यूपीटाईआई, कर्नल जीके चतुर्वेदी, उपद्यक्ष यूपीटीई, लखनऊ कॉलेक्टरेट कमर्चारी संघ के अध्य्क्ष नरेंद्र सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्तिथ थे।

पत्रकारों से बात करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलो ओर खेल संघों को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहे है । माननीय मुख्यमंत्री जी के स्प्ष्ट निर्देश दिए है । कि प्रत्येक जिले में खेल परिसरों का विकास किया जाए ,,यही नही आर्थिक रूप से कमजोर खेल प्रतिभाओं को अंतररष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कोचेस से ट्रेंनिग दिलवाए जाने के भी इंतजाम किए जा रहे है। उन्नड अकेडमी के निदेशक गोविंद मौर्या और टेनिस के अंतरष्ट्रीय मान्यता प्राप्त रेफरी समित केसरी ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *