कानपुर, 10 सितम्बर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी से लोग बराबर जुड़ रहे हैं और नगर निकाय चुनाव में पार्टी की बड़ी जीत होगी। कानपुर की बात की जाये तो मेयर के साथ लोकसभा की सीट सपा जीत सकती है। यह अलग बात है कि कुछ कमियों को दूर करना है, यानी जनता से संवाद करके सत्ताधारी पार्टी की खामियों को उजागर करना है। यह बातें शनिवार को पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कही।
समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान एवं स्नातक चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर की बैठक अध्यक्ष डॉ इमरान की अध्यक्षता एवं सदस्यता अभियान के प्रभारी पूर्व सांसद राजाराम पाल एवं स्नातक चुनाव के प्रत्याशी डॉ कमलेश यादव की मौजूदगी में हुई। प्रभारी राजा रामपाल ने कहा कि कानपुर नगर में समाजवादी पार्टी लोकसभा और मेयर का चुनाव भी जीत सकती है क्योंकि वही वोटर विधानसभा में आपको वोट देता है और लोकसभा, मेयर के चुनाव में। बस जरुरत है नगर की जनता के हर दरवाजे पर समाजवादियों के पहुंचने की, जो सदस्य बनाने के लिए अब घर घर जाएंगे और आम जनता को अखिलेश यादव से जोड़ेंगे।
नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने कहा कि इस समय संगठन के लोगों को स्नातक के चुनाव में ग्रेजुएट नाते, रिश्तेदारों को भी वोटर बनाना चाहिए जिससे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को विजय मिल सके। स्नातक चुनाव के प्रत्याशी डॉ कमलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव समाजवादी पार्टी पहली बार लड़ रही है। हमेशा पार्टी ने किसी न किसी दूसरे प्रत्याशी को समर्थन दिया है। इसके पहले बनारस और गोरखपुर में भी समाजवादी पार्टी स्नातक के चुनाव जीत चुकी है सिर्फ जरुरत है ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाकर उनके वोट डलवा लेने की है।
इस दौरान नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर), अभिषेक गुप्ता मोनू, रणवीर सिंह यादव, पंकज कुमार गुप्ता, नूरी मलिक, रमेश यादव, श्रेष्ठ गुप्ता, निखिल यादव, दीपक खोटे, जमालुद्दीन जुनैदी, मधु यादव, मुर्तजा खान, लियाकत भाई पार्षद, राकेश निषाद आदि मौजूद रहें।