नई दिल्ली, 08 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्राथमिक कृषि ऋण समिति (पैक्स) सहकारिता आंदोलन की रीढ़ हैं। बिना इसे मजबूत किए सहकारिता आंदोलन को मजबूत नहीं किया जा सकता है।
शाह ने गुरुवार को विज्ञान भवन में राज्य सहकारिता मंत्रियों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार पैक्स को उपयोगी बनाने और इसको मजबूत बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने राज्यों से अनुरोध किया कि सहकारिता को मजबूत बनाने के लिए वे राजनीति से ऊपर उठकर काम करें। उन्होंने कहा कि यह जनकल्याण का काम है और राज्य सरकारें सहकारिता को गति देने के लिए ट्रस्टी की भूमिका निभाएं। जिससे देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत किया जा सके।
शाह ने कहा कि सहकारिता राज्यों का विषय है, इसमें कोई संदेह नहीं है। इसलिए राज्य सरकारों को केन्द्र सरकार हर संभव मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में सहकारिता बड़ी भूमिका निभाए इसके लिए हमें मिलकर इस आंदोलन को मजबूत करना होगा।
शाह ने कहा कि वे चाहते हैं कि पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का जो लक्ष्य पीएम मोदी ने तय किया है उसमें सहकारिता अपना बड़ा योगदान दे।