-टीमों में हैं विरेन्द्र सहवाग और हरभजन सहित कई दिग्गज खिलाड़ी
लखनऊ, 08 सितम्बर (हि.स.)। क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों का जमावड़ा लखनऊ में होने जा रहा है। 17 सितम्बर से पांच अक्टूबर तक प्रस्तावित लीजेंड्स क्रिकेट लीग के तीन मुकालों की मेजबानी अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम को मिली है। यहां 18, 19 और 21 सितंबर को मैच होने हैं। यहां 18 सितंबर को मनीपाल टाइगर्स बनाम भीलवाड़ा किंग्स, 19 को गुजरात जायंट्स बनाम मनीपाल टाइगर्स और 21 को इंडिया कैपिटल्स बनाम भीलवाड़ा किंग्स के मैच होंगे। लीग में दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर शामिल होंगे।
इन मैचों में वीरेंद्र सहवाग की गुजरात जायंट्स, हरभजन सिंह की मनीपाल टाइगर्स, गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स और इरफान पठान की भीलवाड़ा किंग्स की टीमें आपस में टकराएंगी। श्रीसंत भी इस लीग का हिस्सा हैं।
लखनऊ में होने वाले मैचों में द. अफ्रीका के लांस क्लूज्नर, इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटाफ (मनीपाल टाइगर्स), ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जानसन, न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी, इंग्लैंड के ग्रीम स्वान, बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा (इंडिया कैपिटल्स), श्रीलंका के अंजथा मेंडिस और वेस्ट इंडीज के लिंडल सिमंस (गुजरात जायंट्स), ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, द. अफ्रीका के जैक कालिस, न्यूजीलैंड के रास टेलर खेलते नजर आएंगे।
इकाना स्पोर्ट्स सिटी के एमडी उदय सिन्हा ने बताया कि तीन मैचों की मेजबानी मिलना अच्छी बात है। लीग में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ियों के हिस्सा लेने से लखनऊ वालों को आईपीएल सा नजारा देखने को मिलेगा। 17 सितम्बर की सुबह मनीपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स के खिलाड़ी राजधानी पहुंच जाएंगे।