–वशिष्ठ सेवा संघ इंटर कॉलेज महेवा, मांडा बनी उपविजेता
प्रयागराज, 08 सितम्बर (हि.स.)। जिला वॉलीबाल संघ प्रयागराज के तत्वावधान में यमुनापार क्षेत्र में सोरांव के सार्वजनिक खेल मैदान के क्षेत्रीय वॉलीबाल स्टेडियम पर सब जूनियर बालकों की (अंडर-16) वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। फाइनल मुकाबला बद्रीनाथ तिवारी इंटर कॉलेज मेजारोड ने जीत कर शील्ड पर कब्जा कर लिया।
राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में बद्रीनाथ तिवारी इंटर कॉलेज मेजारोड और वशिष्ट सेवा संघ इंटर कॉलेज महेवा कलां के बीच खेला गया। जिसमें बीएनटी इंटर कॉलेज मेजारोड ने वशिष्ठ सेवा संघ इंटर कॉलेज महेवा कलां, मांडा को 25-11 और 26-24 अंकों से हराकर मेजर ध्यानचंद वालीबॉल प्रतियोगिता की शील्ड जीत ली।
इससे पूर्व खेले गए अन्य मैचों में सोरांव यूथ क्लब ने स्पोर्ट्स क्लब गरेथा की टीम को 25-19, 23-25 और 25-21 अंकों से हराया। बीएनटी कॉलेज मेजारोड ने सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज पकरी सेवार को 25-20 और 25-16 अंकों से हराया। वालीबॉल क्लब मिश्रपुर ने एम.एल.पब्लिक स्कूल को 25-20, 25-17 अंकों से हराया। राम प्रताप इंटर कॉलेज सिरसा ने शंभूचक इंटरमीडिएट कॉलेज को 25-19 और 25-23 अंकों से हराया। सत्यनारायण इंटर कॉलेज उरुवा ने काशी प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज कठौली को 25-19 और 25-21 अंकों से हराया।
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने किया। पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी व जिला वॉलीबाल संघ, प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान करने के उपरांत व्यक्तिगत पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।
उक्त अवसर पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष वाई.एन.सिंह, उमाकांत तिवारी, डॉ.जय प्रकाश शर्मा (सचिव जिला खो-खो संघ प्रयागराज), के.बी.एल श्रीवास्तव (क्रीडाधिकारी हिंडालको), पी.के.पांडेय (सचिव जिला कबड्डी संघ प्रयागराज), कुशल कांत मिश्रा, के.पी.सिंह, प्रभाकर चौबे, मुकेश शुक्ला, ठाकुर प्रसाद यादव, शितलेश द्विवेदी, कार्तिकेय तिवारी, अंशु सिंह, अंकित शुक्ला, अशफाक अहमद, पियूष मिश्रा, रवि वर्मा, गजराज यादव, संतोष भास्कर आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।