नई दिल्ली, 7 सितंबर (हि.स.)। मुद्रा बाजार में रुपये की कीमत में कमजोरी का सिलसिला जारी है। डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपये में आज 7 पैसे की कमजोरी आई। कीमत में आई गिरावट की वजह से आज भारतीय मुद्रा 79.91 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई।
इंटर बैंक फॉरेन सिक्योरिटी एक्सचेंज में रुपये ने आज डॉलर के मुकाबले कमजोर शुरुआत की थी। रुपया मंगलवार की क्लोजिंग की तुलना में आज 3 पैसे की कमजोरी के साथ 79.87 रुपये के स्तर पर खुला था। दिन के कारोबार के दौरान वैश्विक स्तर पर बने निगेटिव सेंटिमेंट्स की वजह से रुपये की कीमत में गिरावट होती चली गई। खासकर घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान बिकवाली के दबाव की वजह से मुद्रा बाजार पर भी नकारात्मक असर पड़ा।
डॉलर की मांग बढ़ने की आशंका की गई वजह से दिन के कारोबार के दौरान मुद्रा बाजार में रुपये की कीमत गिरकर 79.95 रुपये प्रति डॉलर तक पहुंच गई। हालांकि घरेलू शेयर बाजार में दिन के कारोबार के दौरान खरीदारी के सपोर्ट से जैसे जैसे रिकवरी का माहौल बनता गया, वैसे वैसे ही मुद्रा बाजार में भी डॉलर की मांग पर दबाव बढ़ने की आशंका घटती गई।
डॉलर की मांग बढ़ने की आशंका घटने से रुपये ने भी डॉलर के मुकाबले रिकवरी करना शुरू कर दिया। इस रिकवरी के बदौलत ही रुपये ने आज के निचले स्तर से 4 पैसे की रिकवरी करके डॉलर के मुकाबले 79.91 रुपये के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया। इसके पहले मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 79.84 के स्तर पर बंद हुआ था।