Punjab:पंजाब सरकार ने टेक्सटाइल पार्क के लिए केंद्र को दिया 1000 एकड़ भूमि का प्रस्ताव

फतेहगढ़ साहिब में टेक्सटाइल पार्क बनाने की योजना

चंडीगढ़, 7 सितम्बर (हि.स.)। पंजाब में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘प्रधान मंत्री मेगा इंटीग्रेटिड टेक्स्टाइल रीजन और एैपेरल पार्क्स (पी.एम. मित्र) स्कीम’ के अधीन टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने के लिए फतेहगढ़ साहिब जिले में 1000 एकड़ जमीन भारत सरकार को देने की पेशकश की है।

केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने फतेहगढ़ साहिब की पवित्र धरती पर इस प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट को स्थापित करने की इच्छा अभिव्यक्त की है। उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से पंजाब देश के ‘टैकस्टाइल हब’ के तौर पर उभरेगा। भगवंत मान ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह प्रोजेक्ट राज्य को औद्योगिक विकास के नक्शे पर उभारेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्कीम जहां निवेशकों को आकर्षित करने में सहायक होगी वहीं नौजवानों के लिए रोजग़ार के नया रास्ता खोलेगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने इस प्रोजेक्ट की इच्छुक राज्य सरकारों की हिस्सेदारी से देश भर में सात ‘प्रधान मंत्री मेगा इंटीग्रेटिड टेक्स्टाइल क्षेत्र और एैपेरल पार्क’ (पी.एम. मित्र) स्थापित करने की योजना को मंजूरी दी है। भगवंत मान ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत राज्य सरकार फतेहगढ़ साहिब में टेक्स्टाइल पार्क स्थापित करने के लिए तैयार है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस मेगा पार्क की स्थापना करते समय केंद्र और राज्य के प्रदूषण कंट्रोल बोर्डों द्वारा निर्धारित सभी पर्यावरण मंजूरी और मापदण्डों का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए बुनियादी ज़रूरतों में से एक यह है कि इस प्रोजेक्ट के लिए इच्छुक राज्य सरकार के पास 1000 एकड़ ज़मीन एक जगह मौजूद होना चाहिए। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए फतेहगढ़ साहिब में पहले ही ज़मीन के ज़रूरी क्षेत्रफल की एक जगह चिह्नित कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *