पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर, कच्चा तेल 92 डॉलर प्रति बैरल के करीब

नई दिल्ली, 07 सितंबर (हि.स)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में 3 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई है। फिलहाल कच्चे तेल का भाव घटकर 92 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है। घरेलू बाजार में सार्वजनिक तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले 22 मई को केंद्रीय उत्पाद शुल्क कटौती के बाद पेट्रोल-डीजल के भाव कम हुए थे।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

उल्लेखनीय है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में जारी मंदी के बीच ओपेक सदस्य देशों ने कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती का फैसला किया था। ओपेक देशों के इस फैसले में रूस भी शामिल है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड शुरुआती कारोबार में 1.06 फीसदी लुढ़ककर 91.82 डॉलर प्रति बैरल, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 85.67 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *