गुवाहाटी, 07 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को आनंदराम बरुवा पुरस्कार से विद्यार्थियों को सम्मानित किया। असम सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आनंदराम बरुवा पुरस्कार छात्रों को शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रयास करने के लिए प्रेरित करने के मद्देनजर प्रत्येक वर्ष प्रदान किया जाता है।
गुवाहाटी के पांजाबारी स्थित श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र के सभागार में आयोजित एक समारोह में वर्ष 2022 की हाईस्कूल की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री ने आज पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस पुरस्कार के तहत, राज्य सरकार की ओर से पूरे राज्य के 22,601 मेधावी छात्रों को 16 हजार रुपये प्रदान किए गये। राज्य सरकार ने कुल 36 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि छात्रों के बीच वितरित की है।
इस कार्यक्रम में असम सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगू, राज्य सरकार के शिक्षा सलाहकार नोनी गोपाल महंता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी समारोह में मौजूद थे।