गुवाहाटी, 5 सितंबर(हि.स.)। ट्रेनों में प्रतिबंधित एवं अवैध रूप से सामानों के परिवहन के खिलाफ पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) का रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) लगातार कार्रवाई कर रहा है। रेसुब ने 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच 7.54 लाख रुपये से अधिक मूल्य के प्रतिबंधित एवं अवैध सामान बरामद किए हैं।
प्रतिबंधित एवं अवैध सामानों में विशेष रूप से गांजा और शराब शामिल थे, जो पूसीरे के विभिन्न स्टेशनों एवं ट्रेनों में नियमित जांच और अभियान के दौरान लावारिस बैग से बरामद किए गए थे।
पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने सोमवार को एक बयान में बताया है कि 1 सितंबर को लमडिंग रेसुब की टीम ने लमडिंग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13174 डाउन (कंचनजंघा एक्सप्रेस) के एक कोच से लावारिस बैग जब्त किया। जिसमें लगभग तीन लाख रुपये मूल्य का 30 किग्रा गांजा बरामद किया।30 व 31 अगस्त को रेसुब की रंगिया की सीआईबी टीम ने न्यू बंगाईगांव रेलवे स्टेशन पर 19 हजार रुपये से अधिक मूल्य के 04 लावारिस बैगों से अवैध शराब की 54 बोतलें बरामद कीं। 30 अगस्त और 2 सितंबर के बीच पूसीरे की रेसुब ने अगरतला, जिरनीया, न्यू जलपाईगुड़ी, लमडिंग, अलीपुरद्वार और न्यू बंगाईगांव स्टेशनों पर किए गए विभिन्न तलाशी अभियान के दौरान लगभग 7.30 लाख रुपये मूल्य का गांजा और 24 हजार रुपये से अधिक मूल्य के शराब सहित प्रतिबंधित एवं अवैध सामान बरामद किया गया।