स्टॉकहोम, 05 सितंबर (हि.स.)। बाल्टिक सागर में एक प्राइवेट जेट विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी चार लोगों के मारे जाने की आशंका है।
स्वीडिश टेलीविजन ने रविवार को स्वीडिश ज्वाइंट रेस्क्यू को-ऑर्डिनेशन सेंटर के प्रवक्ता के हवाले से कहा है- “कोई उम्मीद नहीं है कि वे बचे होंगे।” इस बीच स्वीडन और लातविया के बीच समुद्र में मलबा और तेल रिसाव देखा गया है।
लातविया के रक्षामंत्री आर्टिस पाब्रिक्स ने बताया कि एक लातवियाई बचाव नाव को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है और स्वीडन और लिथुआनिया के बचाव दल भी इस क्षेत्र में जा रहे हैं। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि विमान किस देश के जल क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।