हैदराबाद, 5 सितंबर (हि.स.)। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में अगले तीन दिन भारी बरिश होने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ब्रिज के निदेशक ने सोमवार को बताया कि अगले तीन दिन तेलंगाना राज्य में कई स्थानों पर गरज के साथ भारी वर्षा होगी और बिजली भी गिर सकती है। कुछ स्थानों पर मामूली से लेकर औसतन तक बारिश होगी।
उन्होंने बताया कि सोमवार को उत्तर-दक्षिण तथा आग्नेय मध्य प्रदेश से कुमोरिन क्षेत्र मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र तथा कर्नाटक तक समुद्री तट से 0.9 किलोमीटर तक हवा का कम दबाव का क्षेत्र बना रहा। ऐसे में भारी बारिश हो सकती है। ऐसे ही आंध्र-प्रदेश में भी तीन दिन तक हल्की वर्षा के साथ औसतन वर्षा होने की संभावना अमरावती के मौसम विभाग ने जतायी है।