Arun Shukla Cricket Tournament:18 सितम्बर से होगा 16वां अरूण शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

मेरठ, 05 सितम्बर (हि.स.)। सोलहवां अरूण शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 18 सितम्बर से करन पब्लिक स्कूल में होगा। मेरठ में पहली बार कारपोरेट क्रिकेट लीग मैच खेले जाएंगे।

करन पब्लिक स्कूल में सोमवार को पत्रकार वार्ता में टूर्नामेंट के चेयरमैन भानुप्रताप सिंह ने बताया कि अरूण शुक्ला एक अच्छे क्रिकेटर थे और पैराडाइज क्रिकेट क्लब के संस्थापक थे। 16वें अरूण शुक्ला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सब जूनियर कारपोरेट की टीमें भाग लेंगी। 18 सितम्बर से शुरू होने वाली यह टूर्नामेंट लीग आधार पर खेला जाएगा। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि पिछले वर्षों की भांति इस बार भी अरूण शुक्ला मेमोरियल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। मेरठ में पहली बार एशिया कप के फॉर्मेट पर टूर्नामेंट आयोजित होगा। इसमें सरकारी विभागों की टीमें बीएसएनएल, इनकम टैक्स, सिंचाई विभाग, वाणिज्य कर, पीडब्ल्यूडी, रोडवेज और कॉरपोरेट में तस्मानिया क्रिएशन स्पोर्ट्स वीडी वियर, लेम्पफोर्ड, स्पोट्स एक्ट, एनआर ब्रदर्स, योगेश-11 की टीमें जूनियर तथा सब जूनियर वर्ग में जेएसएम हापुड़, करन क्रिकेट एकेडमी, करन रेड व ब्लू, नेशनल क्रिकेट क्लब बुलंदशहर की टीमें भाग ले रहे हैं।

बताया कि इसमें प्रत्येक ग्रुप में चार-चार टीमों का पूल बनेगा, जिसमें एक टीम तीन-तीन मैच खेलेंगी। दोनों पूल में प्रथम आने वाली दो टीम डायमंड कप सुपर-4 और दूसरी चार टीमों में गोल्ड सुपर-4 के लिए संघर्ष करेगी। सुपर-4 में प्रािम दो टीमों को डायमंड कप और गोल्ड कप का फाइनल होगा। ये फॉर्मेट वर्तमान में एशिया कप को देखते हुए मेरठ में पहली बार खेला जाएगा। इस अवसर पर दुर्कश यादव, सुशील त्यागी, सोरभ दत्ता, रजनीश कौशल, अमित राजपूत, अरमान अंसारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *