मुंबई, 04 सितंबर (हि.स.)। सोलापुर जिले के करमाला स्टेशन के पास केम गांव में रविवार को सुबह मालगाड़ी का इंजन बेपटरी होकर खेत में जा घुसा। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे मरम्मत टीम मौके पर पहुंची और इंजन को पटरी पर लाने का काम जारी है।
रेलवे प्रवक्ता के अनुसार यह हादसा सोलापुर से पुणे की ओर जा रही एक मालगाड़ी के साथ हुआ। इस हादसे के बाद रेलवे सेवा चंद समय तक रुकी रही और बाद में शुरू हो गई है। मालगाड़ी पर सीमेंट की बोरियां लदी थीं। रेलवे की मरम्मत टीम युद्धस्तर पर काम कर रही है। इस घटना की जांच का आदेश दिया गया है। जांच के बाद ही मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरने के कारणों का पता लग सकेगा।