Teesta Setalvad:तीस्ता सीतलवाड़ को जमानत मिलना स्वागत योग्य : जयराम रमेश

नई दिल्ली, 02 सितंबर (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने तीस्ता सीतलवाड़ को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर खुशी जाहिर की है। रमेश ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार के कई अन्य कार्यकर्ताओं को भी जेलों में बंद कर रखा है। ऐसे लोगों को भी मुकदमों से राहत मिलनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि गुजरात दंगों से जुड़े मामले में सबूतों से छेड़छाड़ और धोखाधड़ी के आरोपों में तीस्ता सीतलवाड़ गिरफ्तार हुई थीं। आज तीस्ता को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है। हालांकि कोर्ट ने उन्हें जांच में पूरी तरह सहयोग करने को भी कहा है। तीस्ता को उनकी एनजीओ से जुड़े मामले को लेकर अहमदाबाद अपराध शाखा ने 25 जून को गिरफ्तार गया था।