– दो दिवसीय संकुल स्तरीय फुटबाल चयन प्रतियोगिता का आयोजन
– महाराष्ट्र पुणे में होगा नेशनल मैच, 40 खिलाड़ियों का होगा चयन
मीरजापुर, 02 सितम्बर (हि.स.)। जिले के मड़िहान तहसील अंतर्गत पटेहरा कला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को दो दिवसीय संकुल स्तरीय फुटबाल चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन एसडीएम मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह ने किया। इसमें अमेठी, सुल्तानपुर, भदोही, प्रतापगढ़, जौनपुर, अंबेडकर नगर, सोनभद्र, प्रयागराज, कौशाम्बी, वाराणसी, चंदौली और मीरजापुर कुल 12 जवाहर नवोदय के बच्चों ने भाग लिया।
उद्घाटन मैच में सभी विद्यालय के दो-दो छात्रों की टीम ए और बी बनाई गई। टीम ए के कप्तान शिवेंद्र टास जीतकर मैदान पर उतरे, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। कप्तान सोनू की टीम बी विजेता रही। रेफरी की भूमिका सतेंद्र ने निभाई तो निर्णायक बलवीर राज और अवधेश सिंह रहे।
प्राचार्य डाॅ. एसपी त्रिपाठी ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय मीरजापुर से नेशनल मैच के लिए संतोष कुमार लांग जम्प, करन आर्या, आयशा, अर्चना, आरुषी यादव का कबड्डी के लिए चयन किया गया है। दो दिवसीय फुटबाल मैच में कुल 40 बच्चों का चयन किया जाएगा। नेशनल मैच महाराष्ट्र पुणे रीजन के लातूर में होगा। इस दौरान प्राचार्य एनके पांडेय, उमाकांत मिश्र, बेचन सिंह, राजेश कुमार दीक्षित, संदीप शुक्ला, विजय बहादुर पांडेय आदि मौजूद रहे।