लंदन, 02 सितंबर (हि.स.)। लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन हवाई अड्डे का टर्मिनल-2 खाली कराया गया। बाद में सब कुछ सामान्य मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।
दुनिया के व्यस्त हवाई अड्डों में शामिल लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे का टर्मिनल-2 शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार सुबह पौने ग्यारह बजे के आसपास अचानक खाली करने का ऐलान किया गया। कुछ ही देर में वहां फ्लाइट्स की उद्घोषणा के स्थान पर सायरन की गूंज सुनाई देने लगी। भारी संख्या में पुलिस की गाड़ियां, एंबुलेंस आदि वहां पहुंच गई।
पुलिस के मुताबिक 10 बजकर 47 मिनट पर उन्हें हीथ्रो हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर किसी संदिग्ध बैग के रखे होने की सूचना मिली थी। इस कारण तुरंत हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 को खाली कराने का निर्देश जारी किया गया। किसी अनहोनी की आशंका में कुछ देर के भीतर ही टर्मिनल-2 को खाली करा लिया गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने उक्त संदिग्ध बैग की पड़ताल की। उस बैग की पड़ताल में सब कुछ सामान्य मिला। माना गया कि कोई यात्री भूलवश हवाई अड्डे पर वह बैग छोड़ गया होगा। बैग में कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर पुलिस व हवाई अड्डा प्रशासन ने राहत की सांस ली।