जैसलमेर, 02 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को जैसलमेर जिले प्रसिद्ध रामदेवरा तीर्थ पहुंचकर बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए। उन्होंने पुष्पहार, पगड़ी पहनाकर तथा समाधि पर चादर चढ़ाकर पंचमेवा का भोग लगाया और प्रदेश के सर्वांगीण विकास और खुशहाली के लिए मंगलकामना की। उन्होंने परिसर में डाली बाई के मंदिर में भी दर्शन व पूजा-अर्चना की। इस दौरान पांडाल परिसर में जमकर मोदी-मोदी के नारे भी सुनाई दिए।
मुख्यमंत्री गहलोत ने पूजा के बाद मंदिर परिसर में बाबा की कचहरी में बाबा रामदेव समाधि समिति के प्रतिनिधियों एवं बाबा रामदेव के वंशजों के साथ बैठकर चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर में दर्शनों के लिए आए देशभर केे हजारों श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की।
रामदेवरा में दर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री का भनियाणा पहुंचे और यहां राजकीय महाविद्यालय, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय एवं सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री की आम सभा में कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी, विधायक रूपाराम, जिलाध्यक्ष उमेद सिंह तंवर मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो मंत्री साले मोहम्मद ने मांगा वो दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी का सिद्धांत है कि जनता से पूछकर घोषणा पत्र तैयार करो। पोकरण की तरह भनियाणा भी आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने किसान नेता खरताराम चौधरी को याद किया। मुख्यमंत्री ने भनियाणा महाविद्यालय को खरताराम चौधरी के नाम रखने की घोषणा की। गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकर प्रदेशवासियों को स्मार्टफोन देगी। प्रदेश की एक करोड़ 35 लाख लोगों को मिलेगा स्मार्टफोन। स्मार्टफोन से सरकार को हर योजना का लाभ मिलेगा।