Bangladesh:बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर आठ सितम्बर को अकीदत के फूल पेश करेंगी

अजमेर, 02 सितम्बर (हि.स.)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 8 सितम्बर को अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में अकीदत के फूल पेश करेंगी। उनकी इस प्रस्तावित अजमेर यात्रा की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। अजमेर में बांग्लादेश सरकार का प्रतिनिधि मंडल आकर जिला प्रशासन से सभी सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले रहा है।

बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना की प्रस्तावित अजमेर यात्रा मौजूदा विदेश नीति और राजनीतिक परिदृश्य में अहम मानी जा रही है। प्रधानमंत्री शेख हसीना सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज में मान्यता रखती हैं। वे पूर्व में भी दो बार अजमेर जियारत करने आ चुकी हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह से जुड़े खुद्दाम ए ख्वाजा और शेख हसीना के पारम्परिक खादिम से भी मुलाकात की है। दरगाह की संस्था अंजुमन व इंतजामिया कमेटी दरगाह से भी बातचीत की है। शेख हसीना के दरगाह पहुंचने पर पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा पुलिस के साथ समन्वय कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सभी व्यवस्थाएं यात्रा से पूर्व करने, नगर निगम को सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के लिए कहा गया है। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि नगर निगम के साथ समन्वय कर यात्रा रूट के सभी रास्तों को दुरूस्त कर लें। इसी तरह दरगाह कमेटी व अन्य विभागों को भी तैयारी पूरी रखने के लिए कहा गया है।

बांग्लादेश सरकार प्रतिनिधि मंडल के अधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन कैलाश चंद्र शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना गर्ग, प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन, उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह, सीएमएचओ डॉ अनुज कुमार पिंगोलिया सहित अन्य अधिकारी समन्वय कर रहे हैं।