Stock Market: शेयर बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी, सेंसक्स 545 अंक तक सुधरा

नई दिल्ली, 1 सितंबर (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट में आई कमजोरी का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी साफ-साफ नजर आ रहा है। वैश्विक दबाव के कारण शेयर बाजार आज करीब 1.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला। लेकिन कारोबार की शुरुआत से ही खरीदारों ने बाजार में मोर्चा संभाल लिया, जिसकी वजह से अगले 1 घंटे के कारोबार में शेयर बाजार ने निचले स्तर से जबरदस्त रिकवरी करने में भी सफलता हासिल की। बाजार पर अभी भी वैश्विक दबाव का असर बना हुआ है, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक रिकवरी करने के बावजूद लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

बाजार में जबरदस्त दबाव होने के बावजूद शेयर बाजार के दिग्गज शेयरों में से बजाज फिनसर्व, टाटा कंस्ट्रक्शन, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और आयशर मोटर्स खरीदारी के समर्थन से लगातार मजबूती दिखा रहे हैं। दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस के शेयर बिकवाली के दबाव में फंसकर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 826.54 अंक की जोरदार गिरावट के साथ 58,710.53 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव भी बना, जिसकी वजह से सेंसेक्स 898.61 अंक लुढ़क कर 58,638.46 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शेयर बाजार पर खरीदारों का कब्जा हो गया और चौतरफा लिवाली शुरू हो गई।

बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने तेजी से रिकवर करना शुरू किया। हालांकि शुरुआती आधे घंटे के कारोबार के बाद बाजार में एक बार फिर कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव बना, लेकिन थोड़ी देर में ही खरीदारों ने वापस लिवाली का जोर बना दिया। बाजार में लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स निचले स्तर से 545.67 अंक की रिकवरी कर चुका था। हालांकि इस रिकवरी के बावजूद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 352.94 अंक की गिरावट के साथ 59,184.13 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 273.60 अंक की गिरावट के साथ 17,485.70 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत से ही निफ्टी को खरीदारों का सपोर्ट मिला, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने तेजी से रिकवरी शुरू कर दी। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार के बाद बाजार में हुई बिकवाली का असर कुछ देर के लिए निफ्टी पर भी पड़ा, लेकिन थोड़ी देर बाद ही दोबारा तेज लिवाली शुरू हो जाने के कारण निफ्टी फिर ऊपर की ओर चढ़ने लगा।

चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से शुरुआती 1 घंटे में ही निफ्टी निचले स्तर से 175.95 अंक की रिकवरी करने में सफल रहा। बाजार में लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के बीच पहले घंटे का कारोबार खत्म होने के बाद सुबह 10:15 बजे ये सूचकांक निचले स्तर से रिकवरी करने के बावजूद 97.65 अंक की कमजोरी के साथ 17,661.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में भी कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 436.35 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 59,100.72 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 288 अंक यानी 1.62 प्रतिशत टूटकर 17,471.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 1,564.45 अंक यानी 2.70 प्रतिशत की मजबूती के साथ 59,537.07 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 446.40 अंक यानी 2.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,759.30 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *