दुबई, 1 सितंबर (हि.स.)। भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा एशिया कप टूर्नामेंट के इतिहास में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
जडेजा ने बुधवार को दुबई में हांगकांग के खिलाफ मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। मैच में जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने खतरनाक दिखने वाले बल्लेबाज बाबर हयात का विकेट लिया। हयात ने 35 गेंदों में 41 रन बनाए। जडेजा ने अपने चार ओवरों में 15 रन देकर 1 विकेट लिया।
अब, जडेजा ने 2010 से 2022 तक आयोजित छह एशिया कप टूर्नामेंटों में 23 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 22 विकेट लेने वाले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान को पीछे छोड़ दिया है।
जडेजा ने 2010 में अपने पहले एशिया कप में चार विकेट लिए, उसके बाद 2012 में एक, 2014 में सात, 2016 में तीन, 2018 में सात और मौजूदा एशिया कप में फिलहाल एक विकेट लिया है।
एशिया कप के इतिहास में सबसे सफल गेंदबाज श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिनके नाम 30 विकेट हैं, इसके बाद 29 विकेट के साथ लसिथ मलिंगा हैं। तीसरे नंबर पर 26 विकेट के साथ अजंता मेंडिस हैं और चौथे नंबर पर 25 विकेट के साथ सईद अजमल है।
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बनाए। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 59 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 68 रन बनाए। इसके अलावा केएल राहुल ने 36 रन बनाए।
जवाब में हांगकांग की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन ही बना सकी और 40 रन से मैच हार गई। हांगकांग की तरफ से बाबर हयात ने 41, किंचित शाह ने 30 और जीशान अली ने नाबाद 26 रन बनाए।