कोच्चि/नई दिल्ली, 01 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को भ्रष्टाचार को देश के युवाओं की आकांक्षाओं के रास्ते की सबसे बड़ी बाधा करार देते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल इसे संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने देशवासियों को ऐसे लोगों से सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का वक्त आ गया है।
कोच्चि में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई हो रही है, देश की राजनीति में नया धुव्रीकरण भी शुरु हो रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को बचाने वालों से देश और केरल के लोगों को सतर्क रहना होगा।
प्रधानमंत्री ने ओणम के मौके पर केरल प्रवास को अपना सौभाग्य बताते हुए कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए भाजपा की सरकार बड़े संकल्पों को सिद्धि में बदल रही है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृतकाल, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर काम करने का है और इसमें केरल के परिश्रमी लोगों की बहुत बड़ी भूमिका है।
मोदी ने कहा कि देशभर में जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां विकास की रफ्तार तेज है। इसकी वजह है केंद्र और राज्य में डबल इंजन वाली सरकार। यही सरकार केरल के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद कर सकती है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता देश के हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना और आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि सरकार देश के हर गरीब को पक्का घर देने का अभियान चला रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केरल के गरीबों के लिए भी लगभग दो लाख पक्के घर स्वीकृत किए गए हैं। मुझे खुशी है कि इसमें से एक लाख 30 हजार से ज्यादा घर पूरे किए जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए काम कर रही है, और इससे केरल के युवाओं को बहुत फायदा होगा। आधुनिक बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए, भाजपा सरकार केरल में विभिन्न परियोजनाओं पर लगभग एक लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही है।
उन्होंने कहा कि आदि शंकराचार्य ने जिस तरह भारत को एकसूत्र में जोड़ा वो आज भी भारतीयता की मजबूत कड़ी है। उल्लेखनीय है कि केरल का कलाडी आदि शंकराचार्य का जन्म स्थान है।