Dead Body:खंडवा: एकतरफा प्यार में युवती को चाकू मारने वाले युवक की लाश मिली

खंडवा,31अगस्त(हि. स.)। मूंदी थाना क्षेत्र के गांव बांगरदा में एकतरफा प्यार के मामले में युवती को चाकू मारकर घायल करने वाले बबलू पिता रामदास की लाश नर्मदा डैम के बैकवाटर में मिली है। घटना के बाद से बबलू लापता था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

ग्राम बांगरदा में बुधवार सुबह ग्रामीणों ने एक युवक की लाश बैकवाटर में तैरते देखी। नाव की सहायता से लाश को बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक कोटवार बबलू द्वारा आत्महत्या किए जाने का संदेह जताया जा रहा है, मामले की जांच की जा रही है। बबलू ने गांव की युवती को अकेले पाकर उस पर चाकू से वार किये थे। घायल युवती का ईलाज जारी है। ये सब कुछ एकतरफा प्यार का मामला था,युवक लड़की से शादी करना चाहता था लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने घटना को अंजाम दिया। टीआई मूंदी ब्रजभूषण हिरवे ने बताया कि पानी से युवक की लाश निकाली गई है।