प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों से किसानों के हित में मोटे अनाज को अधिक लोकप्रिय बनाने का आह्वान किया

नई दिल्ली,30 अगस्त : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों से किसानों के हित में मोटे अनाज को लोकप्रिय बनाने का आह्वान किया है। श्री मोदी ने भारतीय विदेश सेवा के वर्ष 2021 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों से कल नई दिल्ली में मुलाकात की। इन अधिकारियों के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री ने विदेश सेवा में शामिल होने के लिए उन्‍हें बधाई दी और कहा कि अब उन्‍हें विश्‍व मंच पर देश का प्रतिनिधित्‍व करने का अवसर मिलेगा। उन्‍होंने इन अधिकारियों से विदेश सेवा में शामिल होने का कारण भी पूछा।

प्रधानमंत्री ने इन प्रशिक्षु अधिकारियों से विचार-विमर्श किया कि किसानों के फायदे के लिए मोटे अनाज को लोकप्रिय बनाने में वे कैसे योगदान दे सकते हैं। वर्ष 2023 मोटे अनाज का अंतरराष्‍ट्रीय वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। उन्‍होंने कहा‍ कि मोटा अनाज पर्यावरण के अनुकूल है और स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत लाभदायक है।

प्रशिक्षु अधिकारियों ने पांच प्रण के बारे में भी विचार-विमर्श किया और इन्‍हें प्राप्‍त करने की दिशा में अपने योगदान पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों से अगले 25 वर्ष के बारे में विचार करने और दीर्घकालिक योजना बनाने को कहा ताकि‍ वे देश के विकास में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *