रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा – सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मंत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए सिर्फ शब्द नहीं हैं।

नई दिल्ली,30 अगस्त : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मंत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए सिर्फ शब्द ही नहीं हैं बल्कि वे देश के विकास के लिए इसी मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं। श्री सिंह नई दिल्‍ली में ’’द आर्किटेक्ट ऑफ दी बीजेपी – हाउ नरेंद्र मोदी ट्रांसफॉर्मड द पार्टी’’ पुस्तक के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर रक्षामंत्री ने कहा कि पिछले आठ वर्ष में पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और लोगों का विश्वास जीतने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रणनीति बेजोड़ रही है। उन्होंने कहा कि कई दशक बाद भाजपा एक के बाद एक चुनाव में देश में सबसे अधिक लोकसभा सीटें जीतने वाली पार्टी बन गई है और पार्टी का जनाधार बढ़ता जा रहा है। राजनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी ने अब देश के उन हिस्सों में अपनी पहुंच बनाई है जहां उसका कोई जनाधार नहीं था। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि 2014 के बाद की भाजपा की महान उपलब्धि के सूत्रधार नरेंद्र मोदी ही थे। उन्होंने कहा कि 15 साल पहले अगर कोई पूर्वोत्तर में भाजपा सरकार बनने के बारे में बात करता था, तो लोग उसका मजाक उड़ाते थे लेकिन आज पूर्वोत्तर के सात राज्यों में एनडीए की सरकारें हैं। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *