नई दिल्ली,29 अगस्त : अमरीकी नौसेना ने कहा है कि उसके दो युद्धपोत ताइवान जलडमरूमध्य से गुजर रहे हैं।
अमरीका के सातवें बेडे ने जापान में कहा कि गाइडेडमिसाइल युद्धपोत यूएसएस एंटियेटम और यूएसएस चांसलर्सविले समुद्री से गुजर रहे हैं, जहां अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार नौवहन और ओवरफ्लाइट की स्वतंत्रता है। बेडे के अनुसार युद्धपोतों की यात्रा जारी है और किसी विदेशी सेना ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया है।
अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन गिर्बी ने कहा कि दो अमरीकी नौसैनिक युद्धपोतों का ताइवान जलडमरूमध्य से गुजरना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि अमरीकी सेना उन सभी समुद्री और हवाई क्षेत्रों से गुजरेगी और कार्रवाई करेगी जहां अंतर्राष्ट्रीय कानून इसकी अनुमति देता है।
इस महीने के शुरू में अमरीकी संसद के निचले सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद अमरीका और चीन के बीच तनाव बढने के बाद से यह अपनी तरह की पहली कार्रवाई है।
चीन के पूर्वी थिएटर कमान ने कहा है कि वह दोनों युद्धपोतों पर निगरानी रख रहा है और किसी भी उकसावे वाली कार्रवाई का जवाब देने के प्रति सतर्क है।
इस बीच ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसने चीन के 23 विमानों और आठ जहाजों का पता लगाया है जो ताइवान के इर्द-गिर्द संचालित हैं।
2022-08-29