नई दिल्ली.,29 अगस्त : राष्ट्रीय औषधी मूल्य निर्धारण प्राधिकरण- एनपीपीए आज नई दिल्ली में अपनी स्थापना का रजत जयंती वर्ष मनाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया एकीकृत उत्तदायी क्लाउड आधारित एप्लीकेशन एकीकृत औषधि डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली 2.0 का शुभारंभ करेंगे। इस पर दवा मूल्य नियंत्रण आदेश 2013 के अंतर्गत विभिन्न तरह के फार्म जमा कराने की सुविधा होगी। इससे राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण के कामकाज कागज रहित होगा और देशभर के राष्ट्रीय दवा मूल्य नियामक सभी हितधारकों से जुड़ सकेंगे।
2022-08-29