नई दिल्ली, 28 अगस्त : संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद भारत की दो दिन के यात्रा पर आज सुबह नई दिल्ली पहुंचे। श्री शाहिद का उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा से भेंट का कार्यक्रम है। श्री शाहिद संयुक्त राष्ट्र महासभा में विभिन्न मुद्दों और संयुक्त राष्ट्र में भारत की भूमिका के बारे में चर्चा करेंगे। मालदीव के विदेश मंत्री के रूप में श्री शाहिद ने पिछले वर्ष जुलाई में भारत की यात्रा की थी। यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रमण्यम जयशंकर से भेंट की थी। भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष पद के लिए श्री शाहिद की उम्मीदवारी का समर्थन किया था।
2022-08-28