प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज से गुजरात के दो दिन के दौरे पर रहेंगे

नई दिल्ली,27 अगस्त : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज से गुजरात के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। वे शाम को अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट पर आयोजित खादी उत्‍सव में जनसभा को सम्‍बोधित करेंगे।

देश के स्वतंत्रता संग्राम में खादी के महत्व को उजागर करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में अद्वितीय खादी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान कच्छ और गांधीनगर में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।