प्रधानमंत्री मोदी ने स्मार्ट हेकथॉन में कहा- युवा शक्ति की अभिनव सोच अगले 25 वर्षों में भारत को शीर्ष स्‍थान दिलाएगी

नई दिल्ली, 26 अगस्त :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत का भविष्य युवाओं के अभिनव प्रयोगों और कार्यों पर निर्भर करेगा। श्री मोदी ने कहा कि युवा शक्ति की अभिनव सोच अगले पच्चीस वर्ष में भारत को विश्व में शीर्ष स्थान दिलायेगी। श्री मोदी ने कहा कि इक्कीसवीं सदी का भारत अपने युवाओं में पूरा विश्वास रखते हुए आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज भारत की नवाचार रैकिंग में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्ष में पेटेंटो की संख्या सात गुणा बढ़ी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यूनिकॉर्न उद्यमों की संख्या भी एक सौ से अधिक हो गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा कृषि से लेकर ड्रोन प्रौद्योगिकी तक विभिन्न क्षेत्रों में नवाचारी प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से ड्रोन को बढ़ावा देने या सिंचाई के लिए नई तकनीक जैसी कृषि क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के लिये स्मार्ट समाधान तलाशने की अपील की। कल रात स्मार्ट हैकेथॉन के नवाचारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा पीढ़ी भारत के लिए स्मार्ट समाधानों पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में नए प्रयोगों को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को सामाजिक और संस्थागत सहयोग उपलब्ध कराने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों, सरकार और निजी संगठनों के बीच प्रभावी ताल-मेल से नए भारत का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि नए भारत में सेवा से लेकर निर्माण क्षेत्र तक अपार अवसर हैं।

प्रधानमंत्री ने युवाओं से न केवल भारत बल्कि विश्व के अन्य देशों के लिए भी नवाचारी प्रयोगों और समाधानों पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि इस दशक के अंत तक देश में सिक्स-जी नेटवर्क-कनेक्शन लागू किया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन जनभागीदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जय अनुसंधान के संकल्प से अगले सौ वर्ष में नए भारत का सपना साकार होगा।

श्री मोदी ने घुटने की समस्या वाले लोगों की मदद के लिए इंडिया ब्रेस – प्रेरक बनाने वाली टीम के साथ बातचीत की। यह ब्रेस चिकित्सा उपकरणों में आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य पूरा करने के उद्देश्य से केवल स्वदेशी कच्चे माल से बनाया जाएगा। श्री मोदी ने डिमेंशिया के रोगियों के लिए ऐप आधारित समाधान तैयार करने वाले नवाचारियों के साथ बातचीत की। इस ऐप से वीडियो, योग और अलार्म के जरिए डिमेंशिया रोगियों की याददाश्त सुधारने में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने बालिकाओं की सिक्स पिक्सल टीम से भी बातचीत की, जो प्राचीन मंदिरों पर अंकित अभिलेखों के अनुवाद के लिए मशीन आधारित समाधान तैयार कर रही है। इस वर्ष स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन के ग्रैंड फिनाले में 75 नोडल केन्द्रों के माध्यम से 15 हजार से अधिक विद्य़ार्थियों और अनुदेशकों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *