नई दिल्ली, 26 अगस्त :भारत-बंगलादेश संयुक्त नदी आयोग की 38वीं बैठक कल नई दिल्ली में हुई। बैठक में नदी जल बटवारे, बाढ़ संबंधी आंकड़े साझा करने, नदी प्रदूषण से निपटने, तलछट प्रबंधन पर संयुक्त सर्वेक्षण औऱ नदी तटों की सुरक्षा सहित आपसी हित की कई परियोजनाओं पर चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने कुशियारा नदी के अंतरिम जल बंटवारे पर समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप दिया।
संयुक्त नदी आयोग की यह बैठक 12 वर्ष बाद आयोजित की गई। कल आयोजित मंत्री स्तरीय बैठक से पहले दोनों देशों के बीच 23-24 अगस्त को दिल्ली में सचिव स्तर की वार्ता हुई थी।
भारत और बंगलादेश के बीच 54 साझा नदियां हैं, जिनमें से 7 नदियों की पहचान प्राथमिकता के आधार पर जल बटवारा समझौते के लिए की गई थी।
बंगलादेश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जल संसाधन राज्य मंत्री जाहिद फारूक ने और भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया। बैठक में जल संसाधन मंत्रालय के सचिव पंकज कुमार भी शामिल हुए।