नई दिल्ली, 25 अगस्त : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को वीडियो काफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे। दो दिन के इस सम्मेलन का आयोजन केन्द्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय आज से आंध्र प्रदेश के तिरूपति में कर रहा है।
श्रम संबंधी विभिन्न मुद्दों पर विचार करने के लिए सहकारी संघवाद की भावना के अंतर्गत इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह श्रमिकों के कल्याण के लिए योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने और नीतियों को बेहतर तरीके से बनाने तथा केन्द्र और राज्यों के लिए बेहतर तालमेल बनाने में मदद करेगा।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस सम्मेलन के चार मुख्य सत्र होंगे। इनमें सामाजिक सुरक्षा को व्यापक बनाने में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए ई-श्रम पोर्टल को एकीकृत करना और ईएसआई अस्पतालों के माध्यम से चिकित्सा देखभाल के सुधार के लिए स्वास्थ्य से समृद्धि शामिल है। अन्य दो सत्रों के विषय हैं- चार श्रम सहिंताओं के अंतर्गत नियम तय करना और विजन श्रमेव जयते @ 2047।