सरकार अगले 6 महीने में ई-पासपोर्ट जारी करेगी

नई दिल्ली,25 अगस्त : पासपोर्ट इस वर्ष के अंत तक जारी किये जाएंगे। विदेशी मामलों के सचिव डॉक्‍टर औसाफ सईद ने हैदराबाद में संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि ई-चिप और कई विशेषताएं पासपोर्ट बुक में शामिल की जाएंगी, जो भारतीय पासपोर्ट को सुरक्षि‍त बनाएंगी और इसे मशीन के माध्‍यम से पढा जा सकेगा।

डॉक्‍टर सईद ने यह भी कहा कि कानूनी प्रक्रियाओं के माध्यम से इमिग्रेशन प्रक्रिया को आसान बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे अवैध रूप से काम करने वाले एजेंटों की भूमिका समाप्‍त की जा सकेगी।