नई दिल्ली , 24 अगस्त : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुफ्त बांटने के बजाय लोगों को हमेशा सशक्त बनाने में विश्वास किया है। उन्होंने कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी की जीवन-शैली पर आधारित पुस्तक ‘मोदी @ 20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ पर आयोजित एक समारोह में कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा गरीबों, वंचितों, महिलाओं और युवाओं के सशक्तीकरण की बात की है। श्री नड्डा ने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण के साथ स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना जैसी योजनाएं लागू की जा रही हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह पुस्तक किसी एक लेखक की पुस्तक ही नहीं है बल्कि इसमें लता मंगेशकर जैसी कई महान हस्तियों के अनुभव भी शामिल हैं।