नई दिल्ली, 23 अगस्त : सरकार ने सुरक्षा बलों को आपात स्थिति में मेक इन इंडिया के अंतर्गत हथियार खरीदने की अनुमति दे दी है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में कल हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। अब सुरक्षा बल फास्ट-ट्रैक आधार पर अपनी जरूरतों के आधार पर नए या पहले से ही चलन में उपकरण खरीद सकेंगे। इसके अंतर्गत शस्त्र उपकरणों की तीन महीने से एक वर्ष के अंदर आपूर्ति करनी होगी। इन्हें खरीदने के लिए सशस्त्र बलों को अपने आबंटित बजट का उपयोग करना होगा तथा रक्षा मंत्रालय की मंजूरी की आवश्यकता नहीं होगी।
सुरक्षा बलों को इन आपात शक्तियों को दिए जाने से लाभ हुआ है। वायुसेना और सेना ने इसके जरिए हिरोन मानव रहित हवाई वाहन खरीदे थे जो लद्दाख और पूर्वोत्तर में निगरानी कार्यों में काफी उपयोगी साबित हुए थे। इसके अलावा सुरक्षा बलों ने जमीन पर बंकर जैसे लक्ष्य को भेदने वाली लम्बी दूरी की मिसाइलें भी प्राप्त की थी। इन आपात खरीद शक्तियों से सशस्त्र बल स्वदेश तथा विदेश में निर्मित हथियार खरीदेंगे।