नई दिल्लीम, 23 अगस्त : चीन ने घोषणा की है कि वह वहां के विश्वविदयालयों में अध्ययन कर रहे उन भारतीय छात्रों को वीज़ा जारी करेगा जो कोविड प्रतिबंधों के कारण दो साल से चीन लौटने का इंतजार कर रहे हैं। कल नई दिल्ली में चीन के दूतावास की वेबसाइट पर जारी घोषणा में कहा गया है कि अदयतन आवंटन प्रक्रिया कल से प्रभावी हो जायेगी जो छात्रों, व्यापारियों और चीन में रह रहे परिवारों सहित भारतीय यात्रियों की विभिन्न श्रेणियों पर लागू होगी। हालांकि पर्यटक वीज़ा की अनुमति अभी नहीं दी गई है। नई दिल्ली में चीन के दूतावास ने भी ट्वीट कर इस निर्णय की पुष्टि की है और कहा है कि भारतीय विदयार्थियों का स्वागत है।
भारत ने चीन में अपनी पढाई पूरी करने के इच्छुक विदयार्थियों की सूची चीन को सौंपी थी। भारत और चीन सीधी विमान सेवा फिर से बहाल करने पर भी विचार विमर्श कर रहे हैं।
2022-08-23