केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो ने दिल्ली सरकार के एक हजार लो-फ्लोर बसों के खरीद सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रारंभिक जांच दर्ज की है

नई दिल्ली, 22 अगस्त : केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो ने दिल्‍ली सरकार द्वारा एक हजार लो-फ्लोर बसों की खरीद में भ्रष्‍टाचार के आरोपों में प्रार‍ंभिक जांच दर्ज की है। केन्‍द्रीय गृहमंत्रालय के निर्देश पर जांच दर्ज की गई है। दिल्‍ली परिवहन निगम द्वारा बस खरीद के वार्षिक रख-रखाव अनुबंध में भ्रष्‍टाचार का यह मामला भारतीय जनता पार्टी ने इस वर्ष मार्च में विधानसभा में उठाया था। पूर्व उपराज्‍यपाल अनिल बैजल द्वारा गठित तीन सदस्‍यों की समिति ने जून महीने में अपनी जांच में अनुबंध में अनियमितताएं पाई थीं। उप राज्‍यपाल ने यह मामला केन्‍द्रीय गृहमंत्रालय के पास भेजा था।
यदि पहली नजर में कोई अपराध प्राथमिकी दायर करने योग्य प्रतीत होता है तो सीबीआई जांच प्रक्रिया में प्रांरभिक जांच दर्ज किया जाना पहला कदम है।