मध्‍यप्रदेश में भोपाल में आज 23वीं केन्‍द्रीय अंतर्राज्‍यीय परिषद की बैठक हो रही है

नई दिल्ली, 22 अगस्त : मध्‍यप्रदेश में भोपाल में आज 23वीं केन्‍द्रीय अंतर्राज्‍यीय परिषद की बैठक हो रही है। गृहमंत्री अमित शाह बैठक की अध्‍यक्षता कर रहे हैं। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्‍तराखण्‍ड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी बैठक में शामिल हैं। खराब मौसम के कारण उत्‍तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और छत्‍तीसगढ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल बैठक में वर्चुअली भाग ले रहे हैं।