नई दिल्ली, 20 अगस्त : देश में 10 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल से स्वच्छ जल पहुंचा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पणजी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल उत्सव को कल वीडियो कान्फ्रेंस से संबोधित करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री ने गोवा को हर घर जल वाला पहला राज्य और दादरा नगर हवेली तथा दमण और दीव को हर घर जल वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बनने पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि मात्र 3 साल में 7 करोड़ ग्रामीण घरों को नल से जल पहुंचाया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृतकाल की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि आजादी के 7 दशक के बाद केवल 3 करोड़ घरों में ही यह सुविधा थी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृतकाल में देशवासियों को हर घर जल पहुंचाने के सरकार के अभियान की यह बड़ी सफलता है। यह ‘सबका प्रयास’ का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।