नई दिल्ली, 20 अगस्त : देश में एक लाख से अधिक गांवों ने ओडीएफ प्लस यानी खुले में शौच से मुक्त का दर्जा बनाए रखा है। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने कहा है कि इन गांवों ने ठोस और तरल कचरे के प्रबंधन के लिए सही प्रणाली भी विकसित कर ली है। उन्होंने बताया कि गांव अब स्वयं को स्वच्छ, हरित और स्वस्थ ग्राम बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
खुले में शौच से मुक्त का दर्जा बनाए रखने में तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिसा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इन पांच राज्यों में ओडीएफ प्लस के दर्जे वाले गांव की संख्या सर्वाधिक है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को खुले में शौच से मुक्त करने की परिकल्पना के साथ लगभग आठ वर्ष पहले स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। स्वच्छ भारत अभियान-ग्रामीण आरोग्यता और स्वच्छता के प्रति सरकार के संकल्प को दर्शाता है। साथ ही यह मिशन नागरिकों के जीवन में गुणवत्तापूर्ण सुधार भी लाता है।