नई दिल्ली, 19 अगस्त : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह साढ़े दस बजे गोवा में हर घर जल उत्सव को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित करेंगे। यह उत्सव जल जीवन मिशन के तहत आयोजित किया जा रहा है। गोवा शत-प्रतिशत हर घर जल प्रमाणन प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य है।
गोवा के मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रमोद सावंत ने एक ट्वीट में बताया कि केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर पानी के बिल के लिए क्यू. आर. कोड भुगतान प्रणाली की शुरुआत भी की जाएगी।
दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव पहला हर घर जल वाला केन्द्रशासित प्रदेश बन गया है। सभी गांवों ने ग्रामसभा की ओर से पारित एक प्रस्ताव से स्वयं को हर घर जल ग्राम घोषित किया है। गोवा के सभी दो लाख 63 हजार ग्रामीण परिवारों और दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव के 85 हजार से ज्यादा परिवारों को अब नल से साफ और सुरक्षित पेय जल मिल रहा है।