विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बैंकॉक में भारतीय दूतावास आवासीय परिसर का उद्घाटन किया

नई दिल्ली, 18 अगस्त : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कल बैंकॉक में थाईलैंड के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डॉन प्रमुदविनयी के साथ भारतीय दूतावास आवासीय परिसर का उद्घाटन किया। डॉ. जयशंकर ने थाईलैंड में भारत की दूत सुचित्रा दुरई और उनके दल को इस परियोजना को पूरा करने के लिए बधाई दी। विदेश मंत्री भारत-थाईलैंड की नौवीं संयुक्‍त आयोग की बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए थाईलैंड में हैं। इससे पहले उन्‍होंने थाईलैंड के प्रधामंत्री प्रायुत चान ओ चा से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की तरफ से शुभकामनाएं दी। विदेश मंत्री बैंकॉक में एम.राल्‍ड बुद्ध मंदिर भी गए।
भारत और थाईलैंड संयुक्‍त आयोग की नौवीं बैठक कल बैंकॉक में सम्‍पन्‍न हुई। विदेश मंत्री डाक्‍टर सुब्रहमण्‍यम जयशंकर और थाईलैंड के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डॉन प्रमुदविनयी ने संयुक्‍त रूप से बैठक की अध्‍यक्षता की।
डाक्‍टर जयशंकर ने बैठक के बाद एक ट्वीट संदेश में कहा कि सभी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने राजनीतिक, आर्थिक, सुरक्षा के साथ-साथ रक्षा, संपर्क और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में संबंध बढ़ाने पर भी बातचीत की। डॉक्‍टर जयशंकर ने यह भी कहा कि दोनों देशों ने म्‍यांमां के पड़ौसी होने के नाते म्‍यांमां की स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया। उन्‍होंने बताया कि दोनों पक्षों ने आसियान और बिमस्‍टेक में सहयोग पर भी चर्चा की। डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि भारत और थाईलैंड ने हिन्‍द-प्रशांत योजना पर भी विचार साझा किए।
विदेश मंत्री ने ट्वीट में कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य और प्रसारण में सहयोग पर सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए गए और इससे दोनों देशों के संबंध आगे बढेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *