राष्‍ट्र आज 76वां स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है, प्रधानमंत्री ने लालकिले की प्राचीर पर ध्‍वाजारोहण कर राष्‍ट्र को संबोधित किया

नई दिल्ली, 15 अगस्त : राष्‍ट्र आज 76वां स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है। स्‍वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देश आजादी का अमृत महोत्‍सव भी मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पिछले वर्ष मार्च में साबरमती आश्रम से आजादी का अमृत महोत्‍सव का शुभारंभ किया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज नई दिल्‍ली में लाल किले की प्राचीर पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया और राष्‍ट्र को संबोधित किया।
राष्‍ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि यह प्रसन्‍नता और गर्व की बात है कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी तिरंगा आन-बान-शान से लहरा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सब गांधीजी, सुभाष चन्‍द्र बोस और वीर सावरकर जैसे महान नेताओं के कृतज्ञ हैं, जिन्‍होंने देश के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया।
श्री मोदी ने कहा कि राष्‍ट्र क्रांतिकारियों और वीरांगनाओं का कृतज्ञ है, जिन्‍होंने अपना सर्वस्‍व देश के लिए न्‍यौछावर कर दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्‍वतंत्रता संघर्ष में आदिवासी समाज का योगदान अविस्‍मरणीय है।
श्रीमोदी ने कहा कि आजादी की लड़ाई के कई रूपों में एक वह रूप भी था, जिसमें संतों ने जन-जन की चेतना को जगाने का कार्य किया।

श्री मोदी ने कहा कि 14 अगस्‍त को विभाजन विभीषिका दिवस को उन महान विभूतियों को भी नमन किया गया, जिन्‍होंने असहनीय यातनाएं झेलीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *