स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू बाएं पैर में चोट के कारण आगामी बी डब्‍ल्‍यू एफ- विश्‍व चैंपियनशिप से बाहर हो गई

नई दिल्ली , 14 अगस्त : भारत की स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू बांए पैर में चोट के कारण आगामी बी डब्‍ल्‍यू एफ- विश्‍व चैंपियनशिप से बाहर हो गई हैं। एक वक्‍तव्‍य में सिंधू ने पुष्टि की है कि वे 2022 विश्‍व चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पाएंगी। यह प्रतियोगिता 21 अगस्‍त से 28 अगस्‍त तक टोक्यो में होनी है। सिंधू ने हाल में संपन्‍न हुए राष्‍ट्रमं‍डल खेलों में महिला एकल प्रतिस्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त किया था। उन्‍होंने यह भी बताया था कि बर्मिंघम में खेल के दौरान उन्‍हें पैर में दर्द महसूस हो रहा था। सिंधू ने राष्‍ट्रमंडल खेलों में कनाडा की मिशेल ली को पराजित कर स्‍वर्ण पदक जीता था