प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने निवास पर राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं से मुलाकात करेंगे

नई दिल्ली,13 अगस्त : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिन में 11 बजे दिल्ली में अपने सरकारी निवास पर राष्ट्रमंडल खेलों के सभी पदक विजेताओं की मेजबानी करेंगे। हाल ही में सम्‍पन्‍न राष्ट्रमंडल खेलों में, भारतीय खिलाडियों ने 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य सहित कुल 61 पदक जीते।
28 जुलाई से आठ अगस्‍त तक बर्मिंघम में आयोजित इन खेलों में लगभग 200 भारतीय खिलाडि़यों ने 16 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।