भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर पांचवें दौर की बातचीत संपन्‍न, इस वर्ष अक्‍तूबर तक समझौता होने की

नई दिल्ली, 12 अगस्त : भारत और ब्रिटेन इस वर्ष अक्‍तूबर तक मुक्‍त व्‍यापार समझौता सम्‍पन्‍न करने के लिए गहन वार्ता कर रहे हैं। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय ने बताया कि भारत और ब्रिटेन ने पिछले महीने की 29 तारीख को मुक्‍त व्‍यापार समझौते पर पांचवे दौर की बातचीत पूरी की। इस वार्ता में दोनों ओर के तकनीकी विशेषज्ञों ने 15 नीतिगत क्षेत्रों पर चर्चा की।

इस समय भारत यूरोपीय संघ, कनाड़ा और इस्राइल समेत अपने व्‍यापारिक साझेदारों के साथ मुक्‍त व्‍यापार समझौते की बातचीत कर रहा है।