कोविड के बूस्‍टर डोस के रूप में कॉर्बेवेक्‍स वैक्‍सीन आज से टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्‍ध

नई दिल्ली, 12 अगस्त : कोविड टीकाकरण केन्‍द्रों पर आज से बूस्‍टर डोज के रूप में कॉर्बेवेक्‍स उपलब्‍ध कराया जा रहा है। इस टीके की निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल-ई का कहना है कि उसने केन्‍द्र सरकार को दस करोड़ वैक्‍सीन डोज उपलब्‍ध कराई हैं। ये टीके आज से कोविन ऐप पर सरकारी और प्राईवेट केन्‍द्रों में बूस्‍टर डोज के रूप में उपलब्‍ध रहेगी।

निजी कोविड टीकाकरण केन्‍द्रों पर कॉर्बेवेक्‍स का मूल्‍य जीएसटी सहित ढाई सौ रुपये प्रति डोज रखा गया है। लक्षित उपभोक्‍ताओं के लिए इसका मूल्‍य कर और प्रशासनिक शुल्‍कों सहित चार सौ रुपये प्रति टीका रखा गया है।

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने 18 वर्ष और उससे अधि‍क आयु के व्‍यक्तियों के लिए कोविड-19 के आपात बूस्‍टर डोज के रूप में कॉर्बेवेक्‍स के इस्‍तेमाल के अनुमति दी है। यह टीका 18 वर्ष और उसके अधिक आयु के व्‍यक्तियों को कोवैक्‍सीन या कोविशील्‍ड के प्राथमिक टीकाकरण के छह महीने बाद लगाया जा सकता है।