नई दिल्ली, 11 अगस्ट : नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज पद की शपथ लेंगे। वे देश के 14वें उप-राष्ट्रपति होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें दोपहर बाद साढ़े 12 बजे शपथ दिलाएंगी। उप-राष्ट्रपति, राज्यसभा का पदेन सभापति भी होता है। उप-राष्ट्रपति के रूप में श्री एम. वेंकैया नायडु के कार्यकाल का कल अंतिम दिन था।
उप-राष्ट्रपति पद के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के उम्मीदवार श्री धनखड़ ने विपक्ष की उम्मीदवार श्रीमती मारग्रेट अल्वा को 346 मतों के बड़े अंतर से हराया। 6 अगस्त को हुए चुनाव में श्री धनखड़ को 528 और मारग्रेट अल्वा को 182 मत मिले थे।
नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने, शपथ ग्रहण समारोह से पहले, आज सुबह राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने समाधि स्थल पर पुष्प माला चढ़ाई और हाथ जोड़कर नमन किया।
श्री धनखड़ ने एक ट्वीट में कहा कि पावन राजघाट पर पूज्य बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने स्वयं को देश की सेवा के लिए आशीर्वादित और प्रेरित अनुभव किया।