अमरीका के राष्‍ट्रपति ने फिनलैंड और स्‍वीडन के नैटो गठबंधन में शामिल होने के दस्‍तावेजों पर हस्‍ताक्षर कर दिए

नई दिल्ली, 10 अगस्त : अमरीका के राष्‍ट्रपति जो. बाइडेन ने फिनलैंड और स्‍वीडन के नैटो गठबंधन में शामिल होने के दस्‍तावेजों पर हस्‍ताक्षर कर दिए हैं।दोनों देशों को नैटो में सम्मिलित किये जाने का अनुमोदन करते हुए राष्‍ट्रपति बाइडेन ने कहा कि यह गठबंधन अब पहले से कहीं अधिक संगठित और सुदृढ होगा।

यूक्रेन में रूस की सैन्‍य कार्रवाई की प्रतिक्रिया में स्‍वीडन और फिनलैंड ने नैटो की सदस्‍यता के लिए आवेदन किया था। जबकि, रूस इसके खिलाफ दोनों देशों को लगातार चेतावनी देता रहा है।
पिछले सप्‍ताह अमरीकी सीनेट ने एक के मुकाबले 95 वोटों से विश्‍व के सबसे सशक्‍त सैन्‍य गठबंधन में फिनलैंड और स्‍वीडन के शामिल होने का अनुमोदन किया था। नैटो के तीस सदस्‍यों ने पिछले महीने इन दस्‍तावेजों पर हस्‍ताक्षर किए थे।